‘आजतक’ की पॉपुलर एंकर श्वेता सिंह ने एक बड़ा तंज कसा ,यक़ीन है अगली सुनवाई में राम मंदिर पर भी निर्णय हो

फिल्म पद्मावत को चार राज्यों की सरकारों ने प्रतिबंधित कर दिया था| ये राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात थे| इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल कर प्रतिबंध हटाने की मांग की थी|

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना 25 जनवरी को पूरे देश में फिल्म पद्मावत की रिलीज़ करने का आदेश दे दिया|

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बावजूद फिल्म की रिलीज़ के ख़िलाफ़ राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने पुनर्विचार याचिका दाख़िल की थी|

दोनों ही राज्यों ने फिल्म की रिलीज़ से कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए ये याचिका दाख़िल की थी मगर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की ओर से दाख़िल पुनर्विचार याचिका को भी कल ख़ारिज कर दिया|

मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश की तीन सदस्यीय पीठ ने अपने पहले के आदेश में कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया|

पीठ ने कहा कि सभी राज्यों को सर्वोच्च अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए और इसका पालन करवाना राज्य सरकारों की दायित्व है| इसके साथ ही संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ़ हो गया|




सुप्रीम कोर्ट फैसले से निराश श्वेता सिंह ने एक बड़ा तंज कसा है और सवाल किया कि जब अदालत एक फिल्म पर इतनी जल्दी फैसले ले लेती है तो राम मंदिर जैसे मुद्दे अभी तक कोर्ट में क्यों पड़े हैं|

‘आजतक’ की पॉपुलर एंकर श्वेता सिंह अपने ट्वीट में लिखती हैं- ‘आजकल अदालत में जितनी तेज़ी से फ़ैसला आता है, पूरा यक़ीन है अगली सुनवाई में राम मंदिर पर भी निर्णय हो ही जाएगा।

श्वेता ने एक सोचने वाली बात पर रौशनी डाली और उनके इस ट्वीट से ट्विटर पर बहुत से लोग सहमत नज़र आयेl देखें लोगों ने अपनी तरफ से क्या प्रतिक्रियाएं दी..

jagran
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin