आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक

वीरपुर, बेगूसराय। वीरपुर आईसीडीएस कार्यालय में शुक्रवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं की एक बैठक प्रभारी सीडीपीओ नीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रो पर शौचालय तथा पेयजल की उपलब्धता की जानकारी सेविकाओं से ली एवं अपने क्षेत्र के बाल श्रमिक बच्चों का सर्वे करने व 20 दिसंबर को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रथम संतान हेतु 5 हजार रुपये दिए जायेंगे। उन्होंने इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने का निदेश दिया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, इन्दु कुमारी, प्रमिला कुमारी, लिपिक सुभाषचन्द्र झा, सेविका शोभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नीतू, अलका, कुमकुम आदि मौजूद थे।



admin