अवैध वसूली से त्रस्त आॅटो चालक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

बेगूसराय, कार्यालय।
बेगूसराय। सीटू एवं आॅल इंडिया रोड ट्रांसपोेर्ट वर्कर्स फेडरेशन से संबद्ध बिहार स्टेट आॅटो चालक संघ की आमसभा बुधवार को कपस्या चैक स्थित सीटू जिला कार्यालय भवन में हुई। आध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की। आमसभा में आॅटो रिक्शा कर्ज पर लेकर स्वरोजगार को सृजन करने वाले आॅटो चालकों को आज सरकार की नीतियों, प्रशासन की तानाशाही, अपराधियों, बिचैलियों एवं दबंगांे, नगर निगम के द्वारा अवैध वसूली का चैतरफा मार झेलना पड़ रहा है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। बिहार मोटर गाड़ी नियमावली 1992 के नियम का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है।




संघ सचिव हेमन्त सिंह ने कहा कि सरेआम मनमानी की शिकायत के बाद भी प्रशासन तमाशबीन बना है। टैम्पो चालकों के हित में सरकार एवं जिला प्रशासन से अपनी समस्याओं के प्रति मांग रखने का निर्णय लिया गया। आॅटो चालकों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो विवश होकर सड़क पर आंदोलन करेंगे। मौके पर नेहाल खान, अर्जुन कुमार, विजय कुमार, मो. अबु बकर, मो. सरफराज, रंजीत कुमार साह, राजन कुमार, ललन कु. सिंह, प्रभात कुमार, श्याम कुमार पासवान, सुधीर पासवान, पंकज सिंह, मो. शमशाद, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, अजय मलाकार, अमृत, बमबम, चंदन, दीपक, जयजयराम आदि उपस्थित थे।

admin