पटना में भी हो सकेगा क्रिकेट मैच, मोइनुल हक स्टेडियम बनेगा विश्वस्तरीय

पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-वह दिन अब दूर नहीं है पटना में विश्वस्तरीय स्टेडियम होगा और पटना में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन हो सकेगा. राजगीर में बन रहे विश्वस्तरीय स्टेडियम की तरह ही पटना के मोइनुल हक स्टेडियम वो फिर से विश्वस्तरीय बनाए जाने की योजना सरकार बना रही है.

पटना के मौलाना के स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय बनाने को लेकर बिहार सरकार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच करार की प्रतिक्रिया अंतिम चरण में है. ऐसे में अगर अगले कुछ वर्षों में बिहार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ तो आश्चर्य होने वाली बात नहीं रहेगी.

विधानसभा में शुक्रवार को राजद विधायक समीर महासेठ के कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राजगीर में 90 एकड़ में 633 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स एकेडमी एवं स्टेडियम की स्थापना की जा रही है। खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 51 स्टेडियम बनाए जाएंगे। अभी 114 स्टेडियम का निर्माण हो चुका है।

admin