नेहरू युवा केन्द्र ने भोजपुर के युवा को खेल और कला के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर मनाया बाल दिवस

नेहरू युवा केन्द्र के तत्व धान में बच्चो के चाचा के जन्म दिन पर एवंम स्थापना दिवस पर ग्रामीण युवाओ के लिए खेल और कला के क्षेत्र में कार्यशाला का आयोजान किया गया है जो की सात दिनों तक चलेगा . ये कार्यशाला आरा के कृषि भवन सभागार में आयोजित किया गया . इस कार्यशाला की अध्यक्षता श्री कृष्ण कान्त सिंह जिला युवा सम्न्यक ने की मुख्य अतिथि श्रीभगवान सिंह पूर्व विधायक जगदीशपुर अन्य अतिथि के रूप में सरिता शर्मा , संजीत कुमार , शैलेश अंगद , दिव्य प्रकाश मौजूद रहे इस कार्यकर्म में जवाहर लाल नेहरु के जीवन परिचय पर चर्चा की गई . इस कार्यकर्म को सफल बनाने हेतु नेहरू युवा केंद्र जाबाज़ युवा स्वयंसेवक में राजवर्धन ओझा , धनजय कुमार मौर्य , भीम पासवान , संतोष कुमार , वंदना कुमारी , मंजू कुमारी , अनीता देवी के अलावे अरवल तथा रोहतास जिले अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे .

@ बिकेश्वर त्रिपाठी