गंगासागर को कचरे से भरने पर कहीं रोक नहीं : सरावगी|

सिटी रिपोर्टर |
दरभंगा|
शहरके तालाबों के अतिक्रमण का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। कई तालाब तो पहले ही जमींदोज हो चुके हैं। शहर के जो प्रमुख तालाब बचे हुए हैं उन पर भी भूमाफियाओं पूंजीपतियों की टेढ़ी नजर है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। शहर के चर्चित गंगासागर तालाब को भरने का काम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है और जिला या नगर निगम प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है।
गुरुवार को कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर विधायक संजय सरावगी को दी जिसके बाद वे तालाब का मुआयना करने पहुंचे। मौके पर उन्होंने बताया कि मिट्‌टी कचरे गिराकर तालाब को भरने का काम किया जा रहा है। भूमाफियाओं की नजर इस तालाब पर है। उन्होंने नगर आयुक्त को फोन लगाया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। इसके बाद नगर अभियंता को फोन किया तो उन्होंने कहा कि आज ही जानकारी मिली कार्रवाई की जा रही है। विधायक ने जिलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी। इधर, मुन्ना मंडल, कृष्णानंद सहित कई स्थानीय लोगों ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज के सामने सरस्वती मंदिर के पीछे निगम के ट्रैक्टर कचरा गिरा देते हैं। मौके पर विधायक ने कहा कि तालाबों के अतिक्रमण में जुटे भूमाफियाओं इन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये तालाब शहर की धरोहर है और इनकी सुरक्षा करना सबका जिम्मा है। तालाबों की सुरक्षा की जिम्मेवारी नगर निगम की है और उन्हें इस जिम्मेवारी को उठाना चाहिए। कोताही बरतने वाले निगम के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए|

admin