पांच वर्षो में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में वर्तमान में 17 मेडिकल कॉलेज हैं। पांच वर्षो में यह संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी। मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहे हैं। शिशु मृत्यु दर 2006 में प्रति एक हजार पर साठ थी जो अब घटकर 32 हो गयी है। इसमें टीकाकरण की बड़ी भूमिका है।

admin