कॉमनवेल्थ 2018 – बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह ने शूटिंग में भारत को दिलाया गोल्ड

पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में बिहार की बेटी ने सोने पर निशाना साधा है. शूटर श्रेयसी सिंह ने प्रतियोगिता के आठवें दिन शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत के लिये सोना जीता.श्रेयसी ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एम्मा काक्स को हराया। शूटऑफ में श्रेयसी ने दो और एम्मा ने एक निशाना लगाया।

शूटर श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता. श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप वर्ग में 96+2 का स्कोर करते हुए भारत को स्वर्ण दिलाया. इसी वर्ग में वर्षा रमन सिर्फ एक प्वाइंट से कांस्य पदक से चूक गईं और वो 86 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं.

आपको बताते चलें कि श्रेयसी बिहार के जमुई जिले की गिद्धौर की रहने वाली है उनके पिता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

admin