darbhanga:बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी सदस्य करते रह गए इंतजार

लहेरियासराय | जिलापरिषद सभागार में लोक कार्य समिति की बैठक स्थगित होने से औचित्य पर सवाल उठ रहे हैं। वो भी तब जब बैठक में कई पदाधिकारी ही नहीं पहुंचे। इसको लेकर जिला परिषद के सदस्यों समेत लोक कार्य समिति के अध्यक्ष राम कुमार यादव खासे नाराज हैं। मंगलवार को यह बैठक जिप सभागार में होनी थी। सारी तैयारी कर ली गई थी। समिति के कई सदस्य भी भीषण गर्मी तेज धूप के बाद भी समय पर परिसर पहुंच गए थे लेकिन पदाधिकारियों ने दगा दे दिया। ऐसे में औचित्य पर सवाल उठाते समिति के अध्यक्ष ने कहा कि आयोजित बैठक में विकासात्मक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पदाधिकारियों से बातचीत होनी थी लेकिन उनके नहीं पहुंचने से बात नहीं बनी। कई विभाग के पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। इससे बैठक को स्थगित करनी पड़ी। अध्यक्ष ने बताया कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई, समेत कई महत्वपूर्ण विभाग के पदाधिकारी बैठक में क्यों नहीं आए इसका जवाब कौन देगा जबकि बिजली विभाग के प्रोजेक्ट पदाधिकारी परशुराम पंडित, सहायक विद्युत अभियंता राजेश कुमार सिंह, बाढ़ नियंत्रण के सहायक रवि कुमार गुप्ता बैठक में मौजूद थे। वहीं, बैठक में सदस्य अध्यक्ष के अलावा तीन अन्य सदस्य माधव झा, राजो देवी, नीतू देवी ही मौजूद थीं। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बुधवार को होने वाली सामाजिक न्याय समिति की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है। अब यह 21 जून को बुलाई गई है।

admin