जोकीहाट इफेक्ट:- भाजपा को जदयू का सुझाव कहा करना होगा राजनीति में बदलाव

अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट पर जदयू के प्रत्याशी की हार के साथ ही एनडीए में इसके साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए हैं.

जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा जो अभी nda का नेतृत्व कर रही है उसे अपनी राजनीति में बदलाव करना होगा केसी त्यागी ने कहा कि जमीन पर काम करना जरूरी है नहीं तो हमें हमारे एजेंडे पर पुनर्विचार करना होगा.

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के लिए केसी त्यागी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण एनडीए के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है ऐसे में केंद्र सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों से दाम घटाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि जोकीहाट की हार के साथ विपक्ष बहुत उत्साह में हैं ऐसे में हमें अपनी राजनीति पर फिर से अमल करना होगा इस मामले पर संवादहीनता ठीक नहीं है.

जोकीहाट के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर केसी त्यागी ने कहा कि यह ना तो जदयू की हार है ना ही राजद की जीत बल्कि जोकीहाट की जनता ने मोहम्मद तस्लीमुद्दीन को श्रद्धांजलि दी है.

admin