सन्यास पर युवराज का बयान 2019 के बाद लेंगे संन्यास पर फैसला

स्पोर्ट्स न्यूज़ :-टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। युवी इन दिनों किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आइपीएल में खेल रहे हैं और इस सीजन में उनके बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है.

अपने संन्यास पर ये बोले युवराज
एक कार्यक्रम के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि ‘यह साल बीत जाने के बाद वह अपने करियर को लेकर जरुर कोई फैसला करने वाले हैं। सभी को एक समय के बाद फैसला करना होता है। मैं साल 2000 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं और इस बात को करीब 17-18 साल हो गए हैं। ऐसे में मैं 2019 के बाद जरुर कोई फैसला करुंगा।’

युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर में कुल 304 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.56 के औसत से 8701 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टेस्ट मैचों में युवराज का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्होंने कुल 40 टेस्ट मैच खेले। टेस्ट मैच में युवराज सिंह के खाते में 33.93 के औसत से 1900 रन जमा है। युवराज ने टेस्ट मैचों में 3 शतक और 11 फिफ्टी लगायी हैं। युवराज एक ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं, इसलिए उनके नाम कुछ विकेट भी हैं। वनडे में युवराज ने जहां 111 विकेट चटकाए हैं, वहीं टेस्ट में युवराज ने 9 विकेट हासिल किए हैं।

admin