गोल्ड कोस्ट:CWG2018 भारत ने रचा इतिहास, 500 मेडल जीतने वाली पांचवी टीम बनी

स्पोर्ट्स मिथिलांचल न्यूज़ :-आस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल ने 26 स्वर्ण पदक के साथ कुल 66 पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है. 66 पदों के साथ भारत की कॉमनवेल्थ में पदको की संख्या 504 हो गई है. भारत ऐसा करने वाला दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया 932 स्वर्ण सहित 2416 मेडल के साथ शीर्ष पर है. इंग्लैंड के खाते में 714 स्वर्ण सहित कुल 2144 पदक हैं, जबकि कनाडा ने अब तक 484 स्वर्ण सहित 1555 पदक जीते हैं. भारत ने 181 स्वर्ण सहित 504 पदक जीते हैं. न्यूजीलैंड 159 स्वर्ण पदक सहित 655 मेडल जीते हैं..हालांकि भारत से कम स्वर्ण पदक जीतने का रण तालिका में न्यूजीलैंड भारत के नीचे पांचवें स्थान पर काबिज है.

कॉमनवेल्थ खेलों में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले देश

1. ऑस्ट्रेलिया: 932 गोल्ड, कुल पदक 2416

2. इंग्लैंड : 714 गोल्ड, कुल पदक 2144

3. कनाडा : 484 गोल्ड, कुल पदक 1555

4. भारत : 181 गोल्ड, कुल पदक 504

5. न्यूजीलैंड : 159 गोल्ड, कुल पदक 655.

एक नजर गोल्ड कोस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर

गोल्ड कोस्ट में भारत के कुल 66 पदक

1. निशानेबाजी : 7 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज, कुल 16

2. कुश्ती : 5 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 12

3. भारोत्तोलन : 5 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, कुल 9

4. मुक्केबाजी: 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 9

5. टेबल टेनिस : 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 8

6. बैडमिंटन : 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 6

7. एथलेटिक्स: 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 3

8. स्क्वैश : 0 गोल्ड, 2 सिल्वर, 0 ब्रॉन्ज, कुल 2

9. पैरा पवरलिफ्टिंग : 0 गोल्ड, 0 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 1

admin