U19CWC: ऑस्ट्रेलिया के बाद पीएनजी को धूल चटाने के लिए तैयार है भारतीय टीम

टौरंगा: अंडर-19 वर्ल्डकप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाली भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. भारत का अगला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) से होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रर्दशन किया था और 100 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया. पीएनजी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. उसे अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

ऐसे में पीएनजी को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हार हाल में भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.

वहीं भारतीय टीम अपनी तेज गेंदबाजी की तिकड़ी शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और इशाम पोरेल के साथ पूरी तैयारी के साथ मैदान उतरेगी. नागरकोटी ने ऑस्ट्रेलिया को खिलाफ 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.




हालांकि भारत के लिए एक बूरी खबर भी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने की वजह इशाम पोरेल का दूसरे मैच में खेलना संदेहपूर्ण है, पोरेल को टखने में चोट लगी थी. अगर वह फिट भी होते हैं, तो भारतीय टीम का कोचिंग स्टॉफ उन्हें आराम करने की ही सलाह देगा.

source abp news
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin