युवा वायु है :-स्वामी विवेकानंद

युवा वायु है .अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर उस महान युवा को याद ना करना बेमानी होगी, जिनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पूरा विश्व युवा दिवस मनाता है। जिन्होंने पूरे विश्व को अपने ज्ञान और शब्दों से मोहित कर दिया।

स्वामी विवेकानंद जिनका नाम जहन में आते ही श्रद्धा और दोनों का संचार होता है। भारत भूमि ऐसे महान आत्मा का जन्म अपने भूमि पर होने के लिए सदा कृतज्ञ रहेगा। उनकी कही हुई बातें आज भी हमारे आदर्श और दिलों में जिंदा है।




उनके के अनुसार युवा वायु के समान है उसका तेल और खून में उबाल किसी भी स्थिति और परिस्थिति को उलटने का ताकत रखता है। जो युवाओं में काफी लोकप्रिय है।

आत्मा और परमात्मा को समझते हुए उन्होंने कहा था “ तुम अपनी अंतरात्मा को छोड़ किसी और के सामने सिर मत झुकाओ जब तक तुम यह अनुभव नहीं करते कि तुम खुद देवों के देव हो, तब तक तुम मुक्त नहीं हो सकते।” यह महान विचार थे उस महापुरुष के जिनके आगे सारी दुनिया ने सिर झुकाया स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस युगों-युगों तक अमर रहे और इस पवित्र दिवस पर में उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं।

सभी युवाओं को युवा दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं ……..

—-सरिता पटेल

 

 

————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर….

admin