पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं। पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों से मिलने बुलेट पर सवार होकर कोशी बांध के पास पहुंचे और उनका दुख-दर्द सुना। सांसद ने कहा है कि उन्होंने पीड़ितों को राशन और पैसे से मदद की है। जनता से मिलते हुए उन्होंने नीतीश कुमार सरकार और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘मंत्री बैठकर शराब पी रहे हैं। जनता पानी में डूब रही है। सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को मरने के लिए अकेला छोड़ दिया है।’ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में करोड़ों-अरबों खर्च किए जाते हैं, लेकिन बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में दर्जनों हेलीकॉप्टर हैं, लेकिन बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ नहीं है। एनडीआरएफ की कोई टीम अभी तक यहां नहीं आई है। लोग भोजन और पानी के लिए तरस रहे हैं। सरकार बाढ़ का स्थायी समाधान क्यों नहीं निकाल रही है?’ पप्पू यादव ने कहा कि सरकार के लोग चुनाव के समय एक क्विंटल अनाज देंगे और फिर चुनाव में वोट लेंगे. यही सरकार के लोग सोचते हैं.
source: -India tv