BPSC 70th CCE: 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 1957 पदों पर होगी भर्ती

BPSC 70th CCE Registration Begins: बीपीएससी यानि कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा का नोटिफिकेशन कुछ दिनों पहले अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था, बता दें इस भर्ती के तहत कुल 1957 पद भरे जाएंगे और इसके लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में जानें आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.

70वीं BPSC भर्ती के लिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

1. बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2. BPSC 70th CCE के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करें.
4. आवेदन फॉर्म भरें और अच्छे से फॉर्म को भर लेने के बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. आपका फॉर्म सबमिट होकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.

70वीं BPSC में किन पदों पर होगी भर्ती?

बीपीएससी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक इस बार ग्रामीण विकास आधिकारिक के पद के लिए 393 पद, राजस्व अधिकारी के लिए 287 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत 200 पद, बिहार वित्त सेवा में 168 पद, बिहार पुलिस सेवा में 136 पद भरे जाएंगे, और इसके अलावा भी एससी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 125 पद हैं, और इसके अलावा कुछ पदों की जानकारी अब तक साफ नहीं हुई है.

70th BPSC के लिए कब है आवेदन की आखिरी तिथि (last date)?

70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 28 सितंबर को शुरू हो रही है और 18 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी. इस परीक्षा से जुड़े अन्य सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स बीपीएससी के आधिकारिक साइट पर मौजूद हैं. फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को एक बार सारी सूचनाएं ठीक तरह से पढ़कर समझ लेना आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *