इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी यानी कि आईआईटी- दिल्ली ने 26 अगस्त को एक ऐड पोस्ट किया. जॉब पोजीशन थी- डॉग हैंडलर की. एक पोस्ट. योग्यता- 21 से 35 साल तक. यहां तक तो मामला ठीक था. लेकिन ज़रा तनख़्वाह और ज़रूरी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए.
तनख़्वाह – 45 हजार रुपए तक. ज़रूरी पढ़ाई – बीए/बीएससी/बीकॉम/बीटेक या समकक्ष डिग्री.
बस ये पढ़ते ही सोशल मीडिया बउरा गया. डॉग हैंडलर की जॉब के लिए बीटेक की डिग्री? और 45 हजार रुपए सैलरी? माने इससे करीब आधी तनख़्वाह पुलिस विभाग में सेम काम करने वालों को मिलती होगी. तमाम यूजर्स ने इसे ट्रोल किया, तो बहुतों ने गुस्सा भी निकाला कि ये कैसा पैरामीटर है.
आखिरकार इसके बाद 6 सितंबर को आईआईटी-दिल्ली को स्पष्टीकरण देना पड़ा. एक लेटर जारी करते हुए लिखा –
“26 अगस्त को डॉग हैंडलर की पोस्ट के लिए एक विज्ञापन पोस्ट किया गया था. आईआईटी दिल्ली स्पष्ट करना चाहता है कि इस जॉब के साथ जो न्यूनतम योग्यता लिखी थी, वो किसी अन्य नौकरी के विज्ञापन से कॉपी ग़लती से यहां लिख गई थी. असल में इस जॉब के लिए बीएससी ऑफ वेटेनरी साइंस की पढ़ाई चाहिए.
फिलहाल इंस्टीट्यूट ने ये रिक्रूटमेंट प्रोसेस रोक दी है और ग़लती को सुधारकर जल्द ही ये प्रोसेस पूरी की जाएगी.”
साथ ही आईआईटी ने ये भी स्पष्ट किया कि ये जॉब सिर्फ किसी एक डॉग को हैंडल करने से जुड़ी नहीं है, बल्कि कैंपस में टहलने वाले स्ट्रीट डॉग्स के वैक्सीनेशन, केयर वगैरह से भी जुड़ी है….
लगातार खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें………