Aarogya Setu App: अपने अकाउंट और डेटा को स्थायी रूप से डेलीट करे, यहां जानिए कैसे

    Aarogya Setu App, Latest Update, New Feature: कोविड-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) अब अपने रजिस्टर्ड यूजर्स को अपने अकाउंट परमानेंट डिलीट करने की सुविधा दे रहा है. ऐप में कुछ नये फीचर्स भी जोड़े गये हैं.

     

    इसके अलावा, यूजर्स अब ब्लूटूथ कॉन्टैक्ट के आधार पर जोखिम स्तर का आकलन कर सकते हैं. टीम ने मुताबिक, आरोग्य सेतु ऐप पर नये बदलाव एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) डिवाइस दोनों के लिए है.

     

    इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप सेटिंग्स में जाकर “डिलीट माइ अकाउंट” ऑप्शन पर जा सकते हैं, जो न केवल आपके खाते को हटाता है, बल्कि फोन से आपका ऐप डेटा भी मिट जाता है. यह सुविधा iOS डिवाइस पर delete account title के नाम में उपलब्ध है.

    Aarogya Setu App: अपने अकाउंट और डेटा को स्थायी रूप से डेलीट करे, यहां जानिए कैसे

    आरोग्य सेतु एंड्रॉयड वर्जन पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सरकारी सर्वर से इस डेटा को डिलीट होने में 30 दिन का समय लगता है.

    Aarogya setu संक्रमण जोखिम फीचर
    इसके साथ ही, आरोग्य सेतु ने एक विशेषता भी जोड़ी है जो एक अनुमानित समय के साथ-साथ संभावित संक्रमण के जोखिम को भी बताता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *