राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। सरकार ने ढाई माह में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश संबंधित नियोजन इकाइयों को दिया है। खास बात यह कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) का 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को भी शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। ये भी अब नियोजन प्रक्रिया में आवेदन करेंगे।
इसके अलावा टीईटी या एसटीईटी(TET / STET) उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन में आवेदन के योग्य होंगे। सोमवार को नियोजन संबंधी शिड्यूल जारी किया गया। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि एक माह का समय आवेदन के लिए दिया गया है। साथ ही सभी जिलों के संबंधित नियोजन इकाइयों को रिक्तियों का प्रकाशन जिले के एनआइसी की वेबसाइट पर जारी करने को कहा गया है ।
नियोजन प्रक्रिया का शिड्यूल
’ 15 जून से 14 जुलाई तक : नियोजन इकाइयों में जमा होंगे आवेदन
’ 18 जुलाई तक : मेधा सूची की तैयारी
’ 21 जुलाई तक : मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन
’ 23 जुलाई तक : मेधा सूची का प्रकाशन
’ 24 जुलाई से 7 अगस्त तक : मेधा सूची पर आपत्ति देना
’ 10 अगस्त तक : आपत्तियों का निराकरण
’ 12 अगस्त तक : मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
’ 13 से 22 अगस्त तक: जिला द्वारा पंचायत व प्रखंड की मेधा सूची का अनुमोदन
’ 25 अगस्त : नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का प्रकाशन
’ 31 अगस्त : चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच, नियुक्ति पत्र देना