2020 मे कुल तीन चंद्र ग्रहण लगने है जिस मे से पहला10 जनवरी को लगा था अब लोग सवाल कर रहे हैं साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कब होगा..
तो हम आपको बता दें कि इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 5 जून यानी आज ही शुक्रवार को लग रहा है। चंद्र ग्रहण की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही है लेकिन लोगों के मन में एक सवाल अक्सर आता है कि चंद्र ग्रहण कब लगेगा और उसका समय क्या होगा।
तो होआपको बता दें कि 5 जून को लग रहा है चंद्र ग्रहण कुल 3 घंटे 18 मिनट का होगा भारतीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण 5 जून की रात 11:15 शुरू होगा और 6 जून को 2:34 पर समाप्त होगा ।
लेकिन 5 जून को लगने वाला ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा। ये ग्रहण भारत, यूरोप, अफ्रीक, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा । उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण सूतक काल का प्रभाव कम रहेगा।
चंद्र ग्रहण को आप www.virtualtelescope.eu पर वर्चुअल टेलिस्कोप की मदद से देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे यूट्यूब चैनल CosmoSapiens, Slooh पर लाइव देख सकते हैं। हम आपको ये भी बता दे की साल का तीसरा चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगएगा।