बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. राज्य में बुधवार को 230 और नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4326 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले चार हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है
बिहार में अब तक 84 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच
बिहार में अब तक कुल 84,729 जांच सैंपलों की जांच कर ली गई है.जिसमें कुल 4326 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 2025 मरीजों को अभी तक ठीक कर लिया गया है. बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी है.बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 222 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 2025 मरीज घर लौट चुके हैं. जबकि एक और मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है