भारत चीन तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप के ऑफ़र पर चीन ने कहा- तीसरे पक्ष की नहीं है जरूरत

    भारत और चीन के बीच जोर पकड़ रहे सीमा विवाद को हल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता करने के प्रस्ताव पर चीन की सरकार ने प्रतिक्रिया दी है उनके सरकारी मीडिया के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने में भारत और चीन पूरी तरह सक्षम है। और दोनों देशों के पास बातचीत के जरिए सीमा विवाद सुलझाने का उचित तंत्र मौजूद है।

    सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स मे छपे एक लेख के अनुसार भारत के साथ जारी विवाद को अमेरिका की मध्यस्थता के जरिए समाप्त करने की कोशिश को चीन की सरकार ने ठुकरा दिया है इससे पहले अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में भारत और चीन के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की थी।

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ट्विटर के जरिए पेश की इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी बात दोहराई भी। उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी से उनकी बात हुए है और चीन को लेकर जो भी चल रहा है उसको लेकर मोदी का मूड खराब है।

    ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि दोनों देशो को ट्रम्प कि ऐसे मदद की जरुरत नहीं है। यह भी लिखा गया कि दोनों देशो को अमेरिका से सतर्क रहना चाहिए जो क्षेत्र में शांति और सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश में लगा रहता है।

    प्रेस से बात करते हुए गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था मैं भारतीय प्रधानमंत्री को बहुत पसंद करता हूं और वह बहुत सज्जन हैं।
    भारत और चीन के बीच बने टकराव की स्थिति है दोनों घनी आबादी वाले देश हैं और दोनों के पास मजबूत सेना बल है भारत खुश नहीं है और शायद चीन भी खुश ना हो।

    मैंने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी और चीन को लेकर जो कुछ भी चल रहा है उसको लेकर उनका मूड ठीक नहीं है। यह कहते हुए ट्रंप ने दोनों देशों के बीच मदरस्ता की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था कि वह मदद के लिए कुछ भी कर सकते हैं और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

    भारत सरकार ने गुरुवार को ट्रंप के मध्यस्थता के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी थी। भारत सरकार ने गुरुवार को कहा की सरहद पर जारी गतिरोध के शांतिपूर्वक समाधान के लिए चीन के साथ बातचीत जारी है। भारत ने ट्रंप की पेशकश को लेकर बड़ी सतर्कता के साथ जवाब दिया था भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि हम लोग शांतिपूर्वक समाधान के लिए चीन से संपर्क बनाए हुए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बुधवार को चीन ने भी कहा कि भारत के साथ सीमा पर स्थिति पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण में है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *