Bihar Board Result:हिमांशु राज,बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर, हासिल किए 96.20% मार्क्स

    Bihar Board 10th Topper: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिया है. इस साल हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 96.20% (500 में से 481) हासिल हुए हैं. बता दें, पिछले साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने पहला स्थान हासिल किया था. सावन राज भारती को 97.2 फीसदी अंक मिले थे.

    कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा

    10वीं परीक्षा के लिए कुल 15, 29,393 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 7, 83,034 छात्राएं और 7, 46,359 छात्र हैं. पहली शिफ्ट में 7, 74,415 छात्र उपस्थित हुए थे जबकि दूसरी शिफ्ट में 7, 54,978 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

    कितने छात्र हुए पास

    इस साल 1494071 छात्रों ने परीक्षा पास की है. जिसमें से फर्स्ट डिविजन में 40339, सेकंड डिविजन में 524217 और थर्ड डिविजन में 275402 छात्र पास हैं.

    बता दें, पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में 80.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. वहीं 2018 में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे.

    इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

    – biharboardonline.com

    – biharboardonline.bihar.gov.in

    – bsebssresult.com

    – bsebinteredu.in

    -indiaresults.com

    – examresults.net

    -results.gov.in

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *