1 जून से चलने लगेंगे 200 Trains, जान लीजिए टिकट बुकिंग से यात्रा तक के दस नियम

    भारतीय रेल ने 1 जून से 200 ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। … यात्रा से पहले रेलवे के नए नियम के बारे में जान लीजिए। कोरोनवायारस लॉकडाउन की वजह से पिछले 25 मार्च से ही ये सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं थीं, जिसे रेलवे ने दोबारा चलाने का निर्णय लिया है। जान लीजिए टिकट बुकिंग से यात्रा तक के दस नियम 

     

    1.जनरल कोच के लिए लेना होगा कन्फर्म टिकट30 दिन पहले करवा सकेंगे 200 ट्रेनों के लिए टिकट.इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है.
    2.इन 200 ट्रेनों के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ई-टिकटिंग की सुविधा होगी.

    3.इन ट्रेनों के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खुलेगा.अग्रिम आरक्षण की अवधि (ARP) अधिकतम 30 दिन होगी.

    4. इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.

    5. सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच की जाएगी और केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ्य यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश करने और यात्रा करने की अनुमति होगी.

    6. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी.

    7.सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

    8.स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्री कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचेंगे. बीमार लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखेंगे.

    9.रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इन ट्रेनों के लिए देश भर में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकटों की बुकिंग करवाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर इन 200 ट्रेनों के टिकट की बुकिंग करवाई जा सकती है.

    10.किसी भी प्रकार के भोजन का पैसा किराया में शामिल नहीं किया जाएगा. ट्रेनों में नहीं मिलेंगे चादर और कंबल

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *