BJP National Council: अमित शाह बोले- BJP चाहती है राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर हो, कांग्रेस अटका रही रोड़े

    दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय शुरू हो गया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने शुरुआती संबोधन में बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए युद्ध की तरह जुट जाने को कहा. अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव युद्ध की तरह है, और इसमें जीत के लिए कार्यकर्ताओं को जी जान से लग जाना होगा. अमित शाह ने कहा, “2019 का चुनाव वैचारिक युद्ध का चुनाव है, दो विचारधाराएं आमने सामने खड़ी है, 2019 का युद्ध सदियों तक असर छोड़ने वाला है और इसीलिए मैं मानता हूं कि इसे जीतना बहुत महत्वपूर्ण है.”

    भाजपा चाहती है- भव्य राम मंदिर बने

    हमने घोषणा पत्र में राम मंदिर के लिए वादा किया. भाजपा चाहती है कि उसकी जगह पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सुनवाई पूरी हो. हमने कहा है कि संवनैधानिक तरीके से राम मंदिर का निर्माण होगा. लेकिन कांग्रेस इसमें रोड़े अटका रही है. भाजपा का कार्यकर्ता आश्वस्त रहे कि हम मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    हमारा नेतृत्व सबसे अच्छा

    अमित शाह ने कहा कि मैं मोदी के साथ 1987 से काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दो करोड़ से बढ़कर नौ करोड़ कार्यकर्ता हो गए हैं. आज भाजपा का नेतृत्व दुनिया में सबसे अच्छा है, जो हमें आने वाले चुनावों में जीत दिलाएगा. ये नेतृत्व ही दुनिया में भारत को गौरव के साथ खड़ा करने का काम करेगा.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *