जनता हमें चुने या किसी और को, लेकिन देश में मजबूत सरकार बननी चाहिए:-अमित शाह

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि जनता हमें चुने या किसी और को, लेकिन देश में मजबूत सरकार बननी चाहिए. अमित शाह पंचायत आजतक के कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मैंने हर राज्य में दौरा किया है. कार्यकर्ताओं में जोश है हम जीतकर आएंगे. मुख्यमंत्रियों से मतभेद के टकराव के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह मीडिया ने बनाई हुई बात है. वसुंधरा राजे ने कभी पार्टी के आदेशों को के खिलाफ नहीं बोला. यह वक्त बदलाव का है. देश के कई राज्यों में बदलाव देखा गया है. चाहे वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड या फिर असम. सभी जगह बीजेपी आई है. परंपरागत वोट से हटकर हमें लोगों ने वोट किया है. सर्वे में राजस्थान में पिछड़ने के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में हम जीतकर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 लाख परिवार के लोगों को कुछ न कुछ दिया है. उनके जीवन स्तर में बदलाव आया है. हमने हर परिवार से संपर्क भी किया है. आजतक के पंचायत राजस्थान कार्यक्रम में भारत- पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहेब को कॉरिडोर ऑफ़ पीस के रूप रखने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि यदि पाकिस्तान में आर्मी और सरकार साथ है तो कभी शांति हो ही नहीं सकती. पाकिस्तान शांति चाहता है तो उसे आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा. यदि ऐसा होता है तो अपने आप शांति होगी. नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि सिद्धू को पता ही नहीं कि वो कहां खड़े हैं. इसलिए वो राहुल गांधी के साथ चले गए. यही कारण है कि उनके साथ खालिस्तान आतंकी खड़ा था. हम करतारपुर साहेब कॉरिडोर खुलवाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पास नहीं गए थे. सिद्धू वहां गए. परिणाम शपथ समारोह में जाने से नहीं आते हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *