-
बिग बॉस 12 के घर में वीकेंड का वॉर सबसे ज्यादा सौरभ पटेल पर भारी रहा. कम वोटों की वजह से उन्हें बिग बॉस ने घर से बेघर होने का आदेश सुना दिया. नेहा पेंडसे के बाद सौरभ को घर में सबसे कम एंटरटेनिंग सदस्य दर्शकों ने माना है.
स्पॉटबाय को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस के घर से निकलते ही सौरभ ने कहा, मैं एक्टर बनना चाहता हूं. मुझे अच्छा मौका मिलेगा तो एक्टिंग के करियर को आगे बढाना चाहूंगा.सौरभ जो एक किसान हैं वो बिग बॉस के घर में शिवाशीष के साथ गए थे जो एक बिजनेसमैन हैं. लेकिन उन पर बीच में ये आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी पहचान छिपाई है. वो असल में किसान नहीं है. घर से बाहर आने के बाद सौरभ से ये सवाल किया गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में नहीं पता. बाहर क्या कहा जा रहा है, क्या लिखा गया ये सब पता करने के बाद ही जवाब दे सकूंगा.घर में अपने अब तक के सफर पर सवाल किए जाने पर सौरभ ने कहा, मुझे दुख है. मैं ज्यादा लंबा नहीं खेल सका. मुझे नहीं लगता मैं डिजरव करता था. उर्वशी को घर से बाहर जाना चाहिए था. -
बता दें सौरभ पटेल घर से बेघर हो चुके हैं. बीते दिनों दीपक के साथ उनकी फाइट काफी चर्चा में रही थी. पिछले वीकेंड का वार में सौरभ के कई झूठ का सलमान खान ने घरवालों के सामने रखा था.बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ का असली नाम सौरभ नहीं है और वह पेशे से किसान नहीं बल्कि एक कास्टिंग डायरेक्टर हैं. सौरभ लंबे वक्त से एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे थे और वह इसे बड़े स्तर पर करना चाहते थे.PHOTOS: इंस्टाग्राम