ब‍िग बॉस से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, बोले- उर्वशी को होना चाह‍िए OUT

    1. ब‍िग बॉस 12 के घर में वीकेंड का वॉर सबसे ज्यादा सौरभ पटेल पर भारी रहा. कम वोटों की वजह से उन्हें ब‍िग बॉस ने घर से बेघर होने का आदेश सुना द‍िया. नेहा पेंडसे के बाद सौरभ को घर में सबसे कम एंटरटेन‍िंग सदस्य दर्शकों ने माना है.

      ब‍िग बॉस से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, बोले- उर्वशी को होना चाह‍िए OUT
      स्पॉटबाय को द‍िए इंटरव्यू में ब‍िग बॉस के घर से न‍िकलते ही सौरभ ने कहा, मैं एक्टर बनना चाहता हूं. मुझे अच्छा मौका मिलेगा तो एक्ट‍िंग के कर‍ियर को आगे बढाना चाहूंगा.

      ब‍िग बॉस से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, बोले- उर्वशी को होना चाह‍िए OUT

      सौरभ जो एक किसान हैं वो बिग बॉस के घर में शिवाशीष  के साथ गए थे जो एक बिजनेसमैन हैं.  लेकिन उन पर बीच में ये आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी पहचान छ‍िपाई है. वो असल में किसान नहीं है. घर से बाहर आने के बाद सौरभ से ये सवाल किया गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में नहीं पता. बाहर क्या कहा जा रहा है, क्या ल‍िखा गया ये सब पता करने के बाद ही जवाब दे सकूंगा.
      ब‍िग बॉस से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, बोले- उर्वशी को होना चाह‍िए OUT
      घर में अपने अब तक के सफर पर सवाल किए जाने पर सौरभ ने कहा, मुझे दुख है. मैं ज्यादा लंबा नहीं खेल सका. मुझे नहीं लगता मैं ड‍िजरव करता था. उर्वशी को घर से बाहर जाना चाह‍िए था.
    2. ब‍िग बॉस से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, बोले- उर्वशी को होना चाह‍िए OUT
      बता दें सौरभ पटेल घर से बेघर हो चुके हैं. बीते द‍िनों दीपक के साथ उनकी फाइट काफी चर्चा में रही थी. पिछले वीकेंड का वार में सौरभ के कई झूठ का सलमान खान ने घरवालों के सामने रखा था.
      ब‍िग बॉस से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, बोले- उर्वशी को होना चाह‍िए OUT
      बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ का असली नाम सौरभ नहीं है और वह पेशे से किसान नहीं बल्कि एक कास्टिंग डायरेक्टर हैं. सौरभ लंबे वक्त से एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे थे और वह इसे बड़े स्तर पर करना चाहते थे.
      ब‍िग बॉस से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, बोले- उर्वशी को होना चाह‍िए OUT
      PHOTOS: इंस्टाग्राम

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *