उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की कुल 9 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि रायबरेली यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र भी है. ये ट्रेन हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर ही पटरी से डिरेल हुई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मृतकों के परिजनों 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया है. हादसे के बाद मदद के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. जो इस प्रकार हैं.
BSNL- 05412-254145
Railway- 027-7367
ट्रेन के बारे में जानकारी –
Derailment of Mail Express train in -NR
Rly -NR
Division LKO
Section RBL-LKO
B/Section Gangaganj-Harchandpur
Train Number: 14003 (MLDT-NDLS)