टीवी का लोकप्रिय और जनता का फेवरेट क्विज़ शो है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीज़न 10 चल रहा है. इस साल पहली करोड़पति बनी बिनिता जैन. असम से आने वाली बिनीता की लाइफ उतनी भी आसान नहीं है, जितनी आप समझ रहें हैं. इनके पति को आतंकियों ने किडनैप कर लिया है. सालों तक पति का इंतज़ार करते-करते जब उनकी आंखें थक गईं, तो घर चलाने का बोझ उन्होंने अपने कंधे पर ले लिया. दाना-पानी के इंतज़ाम के लिए उन्होंने छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया. घर चलाने की जद्दोजहद के बीच वो लगातार कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी ट्राय करती रहीं. और फिर एक दिन लॉटरी निकल आई (लिटरली नहीं). उन्हें केबीसी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल गया. लेकिन बिनिता ये मौका चूकी नहीं और करोड़पति बनकर ही मानी. तारीख थी 2 अक्टूबर.
जिन सवालों के जवाब देकर बिनिता करोड़पति बनीं, वो सवाल हम आपके लिए भी लाएं हैं. एक बार ट्राय करिए कि अगर आप उनकी जगह हॉट सीट पर होते, तो कितने पैसे कमा पाते. आइए और अपना लक आज़माइए: