ट्रैन लेट होने के कारण कई अभ्यार्थी बीपीएससी परीक्षा देने से चुके..पढ़े पूरी खबर..

    /कई ट्रेनों के विलंब होने के कारण अभ्यार्थी हुए हलकान..

    ज्ञात हो की इतवार 1 जुलाई को राज्यभर के 19 जिलों के 271 केंद्रों पर आयोजित हो रही है 63वीं बिहार लोक सेवा आयोग की प्राथमिक परीक्षा..

    सात घंटे से ज्यादा विलंब हुई कई ट्रेनें..
    मैन लाइन पर इंजन फैल होने से रुकी रही ट्रेनें।

    लेट होने वाली ट्रेनों में 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आदि प्रमुख थी।

    उपयुक्त परीक्षा देने के लिए कई छात्रों ने ट्रेन का जाने व आने का टिकट पहले ही बुक करवा लिया था.. पर ट्रैन के अत्याधिक विलंब होने के कारण बहुत सारे छात्र परीक्षा देने से चूक गए।।

    थक-हार कर कई छात्रों ने अपनी अपनी टिकट रद्द करवा ली तो कुछ साहसी छात्रों ने बस से यात्रा करने की ठानी।।

    गौरतलब है की पटना सेन्टर देने वाले अधिकतर छात्रों को दूसरे जिलों के परीक्षा केंद्रों पर पी.टी देने के लिए बुलाया गया था।

    /परीक्षा से चुके छात्रों का छलका दर्द..

    इस बाबत पूर्णिया, बेगूसराय, सहरसा आदि जिलों में दिये गए केंद्रों पर पहुँचने में अभ्यर्थी असफल रहे,, इसका दर्द उनमे देखा जा सकता था..

    हालांकि किसी ने राज्य सरकार को दोषी नही माना पर भारतीय रेलवे की जम कर भर्त्सना की.. अब देखना है बिहार सरकार इसपर क्या कदम उठाती है।।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *