पटना”-प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कहा- ‘खुल्लम खुल्ला झूठ बोलना आपका पारिवारिक गुण है। 2015 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट शेयर (24 फीसदी), भाजपा के पास था।
सबको पता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व के कारण महागठबंधन को 41.9 फीसदी वोट मिला। चूंकि राजद, महागठबंधन का घटक था, इसलिए उसे फायदा मिला। आप इस सच को क्यों नहीं स्वीकारते?’
संजय के अनुसार, तेजस्वी संविधान बचाने निकले थे। और अब खुद में बचाने के लिए भागे फिर रहे हैं। तेजस्वी व उनके परिवार ने इतने भ्रष्टाचार किए कि किस दिन कौन जांच एजेंसी गुड मॉर्निंग करने उनके घर पहुंच जाए, घर वाले भी नहीं जानते। पब्लिक कन्फ्यूज रहती है कि सीबीआई, आयकर विभाग या ईडी किस मामले में लालू परिवार से पूछताछ कर रही है? दरअसल, इस परिवार ने घोटाले का रिकॉर्ड बनाया।