बिहार कैबिनेट: सरकारीकर्मियों को मिलनेवाले लोन पर बड़ा फैसला, जानिए

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगाई गई, जिसमें सरकारीकर्मियों के लोन मिलने को लेकर सबसे बड़ा फैसला लिया गया। सरकारी सेवकों को अब 25 लाख हाउस लोन मिल सकेगा।

    वहीं, सरकारीकर्मियों को अब कार और बाइक के लिए लोन नहीं मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सरकारीकर्मियों को कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने के लिए लोन दिया जाएगा।

    हिलसा रेलथाना गठन को भी बिहार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई और इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत वर्ष 2006 में 2277 नवसृजित फोर्थग्रेड टेक्नीशियन पदों के लिए नियुक्त सभी कर्मियों को वेतन संरक्षण/ एमएसीपी सेवान्त लाभ और अन्य अनुषांगिक लाभ प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

    -हिलसा में बनेगा रेल थाना, 97 पदों का सृजन

    -दरभंगा में बनेगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क

    -किशनगंज से कोचाधामन के बीच रोड चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी

    मिड डे मील के लिए 12 करोड़ रुपए की राशि जारी

    -तत्कालीन नौतन सीडीपीओ प्रमिला कुमारी सेवा से बर्खास्त

    -तत्कालीन नौतन सीडीपीओ को पेंशन से भी किया गया वंचित

    -बिहार जिला खनिज फाउंडेशन नियमावली 2018 को मिली स्वीकृति

    -मुजफ्फरपुर में बनेगा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

    -बीएसएचपी फेज 3 के तहत घोघा-पंजवार में बनेगी सड़क

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *