राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए राहत की बड़ी खबर है। आज रांची हाइकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें इलाज के लिए छह सप्ताह का प्रोविजनल बेल दे दिया है।
रांची हाइकोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।
जानकारी के मुताबिक लालू को सिर्फ इलाज कराने की ही अनुमति मिली है। वो राजनीतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लालू अब एक दिन के लिए रांची जाएंगे और जमानत की कागजी कार्रवाई को पूरा करेंगे।
कोर्ट ने लालू यादव को अपना पासपोर्ट जमा करने का भी आदेश दिया है। लालू ने मुम्बई बंगलौर और मेदंता में इलाज के लिए बेल मांगी थी। लालू की ओर से कहा गया था कि उन्हें कई तरह की बीमारी है, जिससे उनकी जान को खतरा है।
उनकी बेल की खबर सुनकर लालू परिवार में उत्साह का माहौल है। बता दें कि लालू के बड़े बेटे की शादी कल यानि शनिवार को होनी है और लालू यादव तीन दिन के पेरोल पर रांची से पटना आए हैं।