दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में भारत के 14 शामिल, कानपुर पहले, पटना 5वें नंबर, मुजफ्फरपुर 9वें नंबर पर

    दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में भारत के 14 शामिल, कानपुर पहले, पटना 5वें नंबर, मुजफ्फरपुर 9वें नंबर पर ।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 15 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में 14 नाम भारतीय शहरों के हैं, जिसमें कानपुर टॉप पर, वाराणसी तीसरे नंबर और पटना पांचवें नंबर पर है। वहीं दिल्ली का स्थान इस सूची में छठे नंबर पर है।

    प्रदूषित शहरों की यह लिस्ट 2016 की है। WHO के डेटाबेस से पता चलता है कि 2010 से 2014 के बीच में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मामूली बेहतरी हुई है लेकिन 2015 से फिर हालत बिगड़ने लगी है।

    2.5 पीएम (फाइन पर्टिकुलर मैटर) को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण पर 100 देशों के 4000 शहरों में रिसर्च के बाद ये आकंड़े सामने आए हैं। आपको बता दें कि 2010 में WHO ने प्रदूषित शहरों की सूची जारी की थी तो दिल्ली पर टॉप पर था और दूसरे और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पेशावर और रावलपिंडी शहर था। इस बार टॉप 15 में पाकिस्तान और चीन का कोई शहर शामिल नहीं है।

    *टॉप 15 शहर*
    1. कानपुर (173 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    2. फरीदाबाद (172 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    3. वाराणसी (151 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    4. गया (149 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    5. पटना ( 144 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    6. दिल्ली (143 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    7. लखनऊ (138 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    8. आगरा (131 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    9. मुजफ्फरपुर ( 120 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    10. श्रीनगर (113 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    11. गुरुग्राम (113 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    12. जयपुर (105 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    13. पटियाला (101 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
    14. जोधपुर (98 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *