जोकीहाट विधानसभा पर उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी , 28 मई को होगी मतदान

    अररिया के सांसद सरफराज आलम के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई ,जोकीहाट विधानसभा पर उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है.

    अधिसूचना जारी होते ही आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन की प्रक्रिया 10 मई तक चलेगी. 11 मई को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी. उम्मीदवार 14 मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

    आपको बता दें कि जोकीहाट विधानसभा सीट पर 28 मई को मतदान कराया जायेगा। 31 मई को मतगणना होगी।

    सभी बूथों पर वीवीपैट का होगा उपयोग

    जोकीहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 26 अप्रैल को ही प्रेस नोट जारी किया था।

    इसके साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।

    आयोग ने कहा है कि इस सीट पर 01.01.2018 के वोटर लिस्ट के आधार पर ही चुनाव कराये जायेंगे. सभी बूथों पर ईवीएम के साथ ही वीवीपैट का प्रयोग भी होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *