बिहार के कटिहार में जिलाधिकारी (डीएम) और आरक्षी अधीक्षक (एसपी) के तबादले के बाद उनका विदाई समारोह मनाया जा रहा था। गीत-संगीत की महफिल सजी थी। इसी बीच एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने अचानक हवाई फायरिंग कर सनसनी मचा दी। एसपी ने दनादन हवाई फायरिंग कर पिस्टल का मैगजीन खाली कर दिया। घटना कटिहार के रेलवे गोल्फ मैदान में हुई।
जानकारी के अनुसार गोल्फ मैदान में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथिलेश मिश्र विदाई समारोह के दौरान गाना गाते हुए डांस कर रहे थे। इसी दौरान फिल्म शोले के गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ पर दोनों को जोश आ गया। फिर क्या था, एसपी ने अपनी पिस्टल निकाली और करने लगे फायरिंग।
सिद्धार्थ मोहन जैन का तबादला सीबीआइ (नई दिल्ली) हुआ है। घटना के दौरान वहां तमाम बड़े अफसर मौजूद थे। लेकिन, कोई कुछ बोलेने को तैयार नहीं है।