जेईई मेन पास करने वाले छात्र आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए 2 मई से जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
देश के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा में टॉप रैंक लाने वाले लगभग 2 लाख 24 हजार छात्र जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन 2 मई से 7 मई तक चलेगा। 8 मई को पंजीकरण की फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि है। छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा के ऑनलाइन पोर्टल www.jeeadv.ac.in पर पंजीकरण करना होगा।
20 मई को परीक्षा होगी
जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को होगी। पहली परीक्षा 20 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। दूसरी परीक्षा इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर करा रहा है।
इन छात्रों को मौका मिलेगा.
1– जेईई मेन परीक्षा 2018 में टॉप 2 लाख 24 हजार छात्रों शामिल जेईई एडवांस 2018 परीक्षा में ।
2– अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्तूबर 1993 या उसके बाद हुआ हो। अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
3– अभ्यर्थी वर्ष 2016 या उससे पहले आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल न हुआ हो।
4– अभ्यर्थी 2017 या 2018 में पहली बार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ हो.
10 जून को परिणाम
इसके बाद 29 मई को परीक्षा की सही उत्तर कुंजी जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
10 जून 2018 को छात्रों परिणाम रैंक के साथ जारी होगा।