मिथिलांचल न्यूज़ डेस्क:- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश मामलों पर संसद की स्थाई समिति के साथ अगले महीने सिक्किम अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी डोकलाम में मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे. विदेश मामलों की स्थाई समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के सांसद शशि थरूर है.
समिति डोकला में भारत चीन सैन्य गतिरोध के विभिन्न पहलुओं को देख रही है समिति ने इस मुद्दे पर कई बार पूर्ववर्ती विदेश सचिव और मौजूदा विदेश सचिव विजय गोखले से जानकारी ले चुकी है.