मिथिलांचल न्यूज़ मुजफ्फरपुर:- कलेक्टर कार्यालय में सोमवार की दोपहर में DM मोहम्मद सोहेल में वर्तमान DM धर्मेंद्र सिंह से पदभार ग्रहण किया .पदभार ग्रहण करने के कारण अधिकारी कार्यालय में मौजूद थे. इस मौके पर वर्तमान डीएम ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय नए डीएम से करवाया.छुट्टी का दिन होने होने के बावजूद DM के पद ग्रहण समारोह के कारण सभी अधिकारी उपस्थित थे.
सोमवार को पदभार ग्रहण करने के दौरान निवर्तमान डीडीसी शैलजा शर्मा के अलावा अपर समाहर्ता ,जिला परिवहन पदाधिकारी ,जिला कोषागार पदाधिकारी, सहित सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.