Patna:-भगवान बुद्ध की आज 2562वीं जयंती है। पूरे बिहार में बुद्ध जयंती पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बुद्ध जयंती के अवसर पर भगवान बुद्ध को नमन किया।
आज सुबह सीएम नीतीश पटना के बुद्ध पार्क पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और पूजा-अर्चना भी की। इस अवसर पर नीतीश कुमार के साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मंत्री विनोद नारायण झा,जिलाधिकारी कुमार रवि भी मौजूद थे।