मुजफ्फरपुर न्यूज़ :-शुक्रवार को रात हुए बिहार राज्य में भरे प्रशासनिक फेरबदल का असर मुजफ्फरपुर की प्रशासन पर भी पड़ा है.
मोहम्मद सोहेल को मुजफ्फरपुर का नया DM बनाया गया है .जबकि हरप्रीत कौर यहां की नई SSP नियुक्त की गई है .मुजफ्फरपुर के वर्तमान डीएम धर्मेंद्र सिंह को श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक बनाया गया है.
मुजफ्फरपुर में सरदार एसडीपीओ के नए पद का सृजन किया गया है इस पद पर मुकुल रंजन को नियुक्त किया गया है वहीं डीएसपी मुख्यालय के पद पर संजय कुमार पांडेय नियुक्त किए गए हैं.