दरभंगा मिथिलांचल न्यूज़:- ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर जबरन पैसा वसूलने की यह घटना बिहार राज्य के दरभंगा जिले के सिंघवारा प्रखंड के सिमरी मध्य विद्यालय की है जहां स्कूल प्रशासन ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर जबरन विद्यार्थियों से पैसे की मांग कर रहा है .
इस स्कूल में छात्रों को TC(Transfer certificate) देने के नाम पे 100 रु लिया जा रहा है।
क्या यही है नीतीश कुमार जी की शिक्षा नीति…??? जहां बिना मतलब बच्चो से पैसा लिया जा रहा है। कोई प्रशासन बोलने वाला नही है ।