पटना मिथिलांचल न्यूज़ :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना में हुए बिहार कैबिनेट की मीटिंग में राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के निर्णय पर मोहर लगा दी गई है.
आपको बताते चलें कि इससे पहले राज्य कर्मियों को 5 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलता था जो अब बढ़कर 7 फ़ीसदी के करीब हो गया है.
अन्य फैसलों में ये रहे महत्वपूर्ण
– कर्मचारियों को निर्धारित वेतन पर मिलेगा मकान किराया भत्ता, 1000 रुपये प्रतिमाह का चिकित्सा भत्त्ता, मोबाइल की लिए मिलेगा 500 रुपये प्रतिमाह।
– बिहारशरीफ को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी का गठन। उसके निबंधन के लिए 2.5 करोड़ की राशि निर्गत। कंपनी के गठन के साथ ही 488 करोड़ रुपये जारी।
– बिजली सब्सिडी के लिए CM विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना आरंभ।
– देसी शराब व ताड़ी निर्माण से जुड़े अनुसूचित जाजि व जनजाति वर्ग के गरीबों के लिए 840 करोड़ की योजना को स्वीकृति।
– मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और मंत्री का दर्जा प्राप्त नेताओं की सुविधाओं में वृद्धि।
– वाह्य सेवकों के मानदेय में भी वृद्धि।
– वित्तीय संसाधनों पर समुचित नियंत्रण को लेकर डीजीपी रख सकेंगे वित्तीय सलाहकार।