पटना बिहार न्यूज़:- मुजफ्फरपुर के तत्कालीन SP विवेक कुमार ने बुधवार को बिहार रक्षा वाहिनी हेड क्वार्टर में अपना योगदान दिया है SSP विवेक अपने निलंबन अवधि में होमगार्ड में ही तैनात रहेंगे.
1 सप्ताह पूर्व विशेष निगरानी इकाई ने विवेक कुमार के मुजफ्फरपुर ,ससुराल मुजफ्फरनगर व पैतृक निवास सहारनपुर में छापेमारी की थी.
सर्च के दौरान चार करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ था जब संपत्ति बैंक पासबुक प्रधान लॉकर की सूची विशेष निगरानी इकाई को सौंप दी गई है.
निगरानी टीम ने IPS विवेक विवेक कुमार तथा उनकी पत्नी और उनके परिजनों से भी पूछताछ की थी.
विशेष निगरानी इकाई विवेक कुमार की पोस्टिंग किन-किन जिलों में हुई थी .वहां भी निगरानी टीम जांच में जुटी है .ताकि अनुसंधान में और कुछ विशेष साक्ष्य मिल सकें .इकाई के SP कुमार अमर सिंह को इस केस में अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है.