मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के नोटिस पर विपक्ष में फूट देखने को मिल रही है. जहां एक और कांग्रेस के अंदर ही कुछ लोग नोटिस को गलत बता रहे हैं ,वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस का प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देना गलत था. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने महाभियोग प्रस्ताव के लिए नोटिस का समर्थन नहीं किया था.
ममता बनर्जी ने कहा कि न्यायपालिका में राजनीतिक दलों का इस प्रकार का हस्तक्षेप लोकतंत्र के लिए खतरा है.