विराट कोहली अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर लगातार दूसरी बार ‘विजडन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर’

    स्पोर्ट्स न्यूज़ :-भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर लगातार दूसरी बार ‘विजडन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर’ चुने गए हैं.

    विराट की कप्तानी में भारत ने साल 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन तो किया ही लेकिन एक बल्लेबाज की रूप में भी विराट सबसे आगे नजर आए हैं. क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा 2,818 रन बनाए. उन्होंने साल 2016 में भी सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

    कोहली ने इस साल दूसरे पायदान पर रहने वाले जो रूट से 700 रन और तीसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 1,000 से अधिक रन बनाए हैं.

    इसी के साथ विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. सहवाग ने 2008 एवं 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस साथ कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 75 की औसत से 1,059 रन जबकि वनडे क्रिकेट में 76 की औसत से 1,460 रन अपने नाम किए.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *