पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-सियासी बयानबाजी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के पत्र पर संज्ञान लिया और गृह विभाग से इस बारे में पूरी जानकारी मांगी कि आखिर राबड़ी आवास से सुरक्षा वापस क्यों ली गई। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने आदेश दिया कि राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास की सुरक्षा को फिर से बहाल किया जायेगा।
कर्नाटक के वापस लौटते ही मुख्यमंत्री इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए पूरी रिपोर्ट मांगी है। नीतीश ने पटना पहुंचते ही इस मामले में गृह विभाग से पूरी जानकारी मांगी कि कब, क्यों और किस स्तर पर दो पूर्व सीएम को जीवन भर के लिए दिए गए सरकारी आवास की सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन किया गया?
इसके बाद आज राबड़ी आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सुरक्षाकर्मियों को फिर से तैनात किया गया है। राबड़ी आवास के बाहर अब पटना पुलिस की तैनाती की गई है।