पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2018 ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल को संपन्न की जाएगी इस परीक्षा के लिए बिहार और झारखंड जॉन के साथ शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.
बिहार में जहां पटना ,मुजफ्फरपुर और गया मैं परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं .वही झारखंड में रांची, जमशेदपुर बोकारो, धनबाद में केंद्र बनाए गए हैं. पटना में जहां 47 केंद्र स्थापित किए गए हैं, वहीं मुजफ्फरपुर में 18 केंद्र हैं .वही गया में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
अनुमानों के अनुसार बिहार में होने वाले इस ऑफलाइन परीक्षा में कुल 70 हजार के करीब परीक्षार्थी शामिल होने की उम्मीद है.
अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में एंट्री को लेकर cbse ने सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 8:45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में दाखिल नहीं किया जा सकेगा.परीक्षा के लिए अंतिम इंट्री 8.45 तक ही होगी।
कंप्यूटर बेस्ड होगा 15 और 16 अप्रैल को : जेईई मेन की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को ली जायेगी। कंप्यूटर बेस्ड के लिए पटना जोन में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
बिहार में इन शहरों में होगा पेन और पेपर बेस्ड जेईई मेन
पटना, गया, मुजफ्फरपुर
झारखंड में इन शहरों में होगा पेन और पेपर बेस्ड जेईई मेन
बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर और रांची
बिहार में कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन सेंटर
बिहारशरीफ, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, औरंगाबाद
झारखंड में इन शहरों में होगा कंप्यूटर बेस्ड जेईई मेन
बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, रांची
परीक्षा का समय
पहला पेपर – सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक
विषय – फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ
दूसरा पेपर – 2 से 5 बजे तक
विषय – मैथ, एप्टीट्यूड टेस्ट, ड्राइंग ड्रॉनिंग टेस्ट
इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
इलेक्ट्रॉनिक सामान
पानी के बोतल
कलाई घड़ी
पेन व रफ पेपर
साधारण ड्रेस पहनना अनिवार्य