सिंघवारा दरभंगा मिथिलांचल न्यूज़ :-मुख्य अतिथि सिंहवाड़ा प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश सिंह ने अपने कर कमलों से फीता काट कर उद्धघाटन किये .
उन्होंनेे अपने संबोधन में कहा एक खेल ही ऐसा क्षेत्र है जहाँ जात पात का कोई भी भेद भाव नही होता और आयोजन समिति के सभी सदयस्य को भब्य आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया इस मौके पे मैजूद रंजीत राम और कमिटी सदयस्य राजन बिहारी , नरेश यादव, गौतम झा, छोटू कुमार, विवेक कोहली,त्रिलोक मणि, कुमार_अभिषेक,राजन हिन्दू,लोकेश महाराज,पीयूष कुमार,हर्ष पांडेय,और सैकड़ों ग्रमीण मैजूद थे