ई-वे बिल लागू, सुशील मोदी ने कहा कि ई-व के जरिए टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम

    पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-सुशील मोदी ने सचिवालय के सभागृह मैं ई-वे बिल के शुभारंभ करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील मोदी ने रविवार को कहा कि आज से पूरे देश में 50 हजार से अधिक मूल्य के मालों के अन्तर राज्यीय परिवहन के लिए ई-वे बिल की व्यवस्था लागू हो गई है।

    तीन सप्ताह के बाद देश के राज्यों के अंदर मालों के परिवहन के लिए भी इस व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी.

    उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जीएसटी लागू होने के बाद देश भर में चेक पोस्ट हटा दिए गए थे. अब ई-वे बिल वस्तुओं के परिवहन पर टैक्स चोरी की गुंजाइश समाप्त हो जाएगी.

    सुशील मोदी ने कहा कि फिलहाल सरवर से 32 दिन 75 लाख के करीब बिल जनरेट होंगे वहीं अगले कुछ दिनों में ब्लू की संख्या एक करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है.

    उन्‍होंने कहा कि कारोबारियों व ट्रांसपोर्टर्स को अब फार्म में 25 की जगह मात्र 9 फिल्ड ही भरने होंगे।

    सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरे राज्य में 3.25 लाख कारोबारी जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड है इनमें से केवल दो लाख 20 हजार कारोबारी ही टैक्स नियमित भरते हैं . सुशील मोदी ने कारोबारियों से अपील की कि वह नियमित अपना टैक्स रिटर्न फाइल करें.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *